बिहार में शराब के नशे में आम नागरिकों की ज़िंदगी से खिलवाड़ की खबर अब आम हो चुकी है. ऐसा ही ताजा मामला अब बक्सर ज़िले के अन्तर्गत इटाढी थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव से आ रही है जो आपको सन्न कर देगी.
बता दें कि बीते देर रात राजपुर निवासी सुजीत कुमार अपने दोस्तों के साथ बारात से वापस लौट रहे थे. तभी चार युवक एक बाइक पर सवार होकर बेतरतीबी से गाड़ी को ओवरटेक करते हैं. गाड़ी ना रोकने पर बाइक सवार गाड़ी के पीछे से बड़े-बड़े पत्थर फेंकने लगते हैं.
मिली जानकारी और स्थानीय लोगों के अनुसार यह चार बाइक सवार कोई आम लोग नहीं बल्कि ज़िले के कुख्यात चोरों के गिरोह से ताल्लुक़ रखते हैं. गाड़ी ना रोकने पर इस सरग़ने के लोग जमुआंव गांव में गाड़ी का इंतज़ार करते हैं. गाड़ी जैसे ही गांव में प्रवेश करती है तभी इन कुख्यात चोरों द्वारा गाड़ी में बैठे लोगों से पैसे और सोने के ज़ेवर छीन लिए जाते हैं. और गाड़ी के चारों शीशों को फोड़ कर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है.
सूत्रों के हवाले से इन कुख्यात चोरों में से आकाश यादव, गोलू यादव और संदीप यादव का नाम सामने आ रहा हैं. इस संबंध में देर रात इटाढी थाना क्षेत्र में पीड़ित परिजनों के द्वारा FIR लिखवा दिया गया है.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी कमल नयन पांडे ने इन चोरों को धर-दबोचने का भरोसा दिया है. पर सवाल यह है कि शराब-बंदी का दावा करने वाली सरकार और इस पर मुहर लगाने वाला ज़िला प्रशासन कब तक अपनी नाकामियों को पर्दे के पीछे छुपाता फिरेगा.