Ranchi : गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे को मोहनपुर थाने से नोटिस भेजा गया है. दरअसल, भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि एक पशु व्यापारी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराय गया था. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को थाने में हाजिर होने के लिए कहा है. मोहनपुर थाने में 19 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
वहीं पुलिस के नोटिस मिलने के बाद सरकार से निशिकांत दुबे ने सवाल करते हुए पूछा है क्या गाय को बचाने के वजह से राज्य सरकार उन्हें प्रताड़ित करेंगी.
मैं एक सनातनी हूँ, गौ माता की रक्षा मेरा धर्म का हिस्सा है।विपक्ष एक खास धर्म से प्रेम करती है और हिंदू से नफरत, अगर मैंने गौ माता को बचाया तो क्या मुझे राज्य सरकार प्रताड़ित करेगी ? क्या मैंने हिंदू धर्म में पैदा होकर गुनाह किया है? #Jharkhand pic.twitter.com/QO1hab0KdV
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) April 14, 2024
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मैं एक सनातनी हूँ, गौ माता की रक्षा मेरा धर्म का हिस्सा है. विपक्ष एक खास धर्म से प्रेम करती है और हिंदू से नफरत, अगर मैंने गौ माता को बचाया तो क्या मुझे राज्य सरकार प्रताड़ित करेगी ? क्या मैंने हिंदू धर्म में पैदा होकर गुनाह किया है?