अंबेडकर जी ने बोलने का हमें अधिकार दिया – देवेंद्र नाथ महतो

Share:

Ranchi : संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर का आज जन्मदिन हर्ष-उल्लास के साथ पुरे झारखंड में मनाया गया. बाबा साहेब के नक्शे कदम में चलने शपथ लिया गया.

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर रांची लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो द्वारा टाटीसिलवे, आम बागान में बाबा साहेब की जयंती को मनाया गया. देवेंन्द्र नाथ महतो ने कहा की अंबेडकर साहब का ही देन है की आज हम स्वतंत्रता से अपने बातों को रख पा रहे हैं.

बाबासाहेब शोषित वर्ग में पैदा लेने वाले एक ऐसा महा मानव थे जिन्होंने शिक्षा के उच्चतम शीर्ष को प्राप्त करते हुए देश के प्रथम कानून मंत्री बने. देश के सबसे बड़ा ग्रंथ संविधान को लिख डाले। जिसके आधार पर आज हम अपने हक-अधिकार के लड़ाई को लड पा रहे हैं.

टाटीसिल्वे में हुए इस जयंती समारोह के दौरान विमल महतो, विराट बाबू, राजू महतो, फलिंदर करमाली, मार्शल, सूरज, खतियाणी सुमित,योगेश मुंडा,लखींद्र, रामपोदो, हेमंत कुमार, वीरेंद्र कुमार, रीना देवी,अमृता देवी आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.

Tags:

Latest Updates