“झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो युवाओं को मिलेगी नौकरी “: निशिकांत दुबे

|

Share:


झारखंड में आगामी चुनावों की तैयारी जोरदार तरीके से चल रही है खासकर राज्य में भाजपा जनता को पूरी तरह से रीझाने में लगी है. इसी बीच गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान सामने आया है.निशिकांत दुबे ने बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा में कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो राज्य के युवाओं को नौकरी देगी सरकार.

बता दें चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बीते 17 अगस्त से  संकल्प यात्रा में हैं. संकल्प यात्रा के दूसरे दिन गोड्डा विधानसभा के अंतर्गत पथरगामा बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाबूलाल की जनसभा हुई. इस जनसभा को  बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प यात्रा भोगनाडीह से आरंभ होकर सभी विधान सभा क्षेत्र में जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लालकिला से घोषणा की है कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना उनका मकसद है. झारखंड को भी वंशवाद, जातिवाद व भ्रष्टाचारमुक्त कराने में सहयोग करें. सरकार की सहयोगी पार्टियां कांग्रेस व राजद भ्रष्टाचार में लिप्त है. दफ्तरों में बिना पैसा के काम नहीं हो रहा है.

इसी जनसभा में  गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी शामिल हुए. निशिकांत दूबे  ने कहा कि संकल्प यात्रा का मुख्य लक्ष्य हेमंत सोरेन सरकार को हटाना है. 2024 में पिछड़े के बेटे नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बाबूलाल मरांडी को सत्ता में लायें. सांसद दुबे ने कहा कि आपसे वादा है कि पथरगामा में मेडिकल कॉलेज, बच्चों के लिए मॉडल स्कूल व अदाणी द्वारा लगाये जा रहे सीमेंट प्लांट में यहां के नोजवानों को नौकरी दी जायेगी. निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने व सोरेन परिवार को राजनीति से बेदखल करने का संकल्प लें.

 

Tags:

Latest Updates