झारखंड सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ राज्य भर में निकाली जाएगी विशाल मशाल जुलूस

|

Share:


झारखंड में बीते कुछ महिनों से हेमंत सोरेन की सरकार की नियोजन नीति को लेकर विरोध जारी है. राज्य के छात्र संघ सरकार की 60-40 वाली नियोजन नीति का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. पहले भी इस मामले को लेकर राज्य के छात्र धरना प्रदर्शन और बंद का आह्वान कर चुके हैं. अब एक बार फिर राज्य में छात्र संघ द्वारा नई नियोजन नीति के खिलाफ विशाल मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया गया है.

42 विधायकों ने दिया समर्थन

जेएसएसयू यानी झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि- हेमंत सरकार की नई नियोजन नीति के खिलाफ 42 सत्ताधारी विधायक समेत कुल 72 विधायकों का लिखित समर्थन प्राप्त किया गया है.  इसके साथ 13 सांसदों का भी समर्थन प्राप्त हुआ है. 90 प्रतिशत विधायकों ने 60-40 नाय चलतो का समर्थन करते हुए खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति पर जोर दिया है.

9 जून को निकाली जाएगी मशाल जुलूस

छात्र नेता ने बताया कि 9 जून को विरोध में संपूर्ण झारखंड में विशाल मशाल जुलूस और 10 एवं 11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही देवेंद्र ने कहा कि- इन विधायक,सांसद समर्थन प्राप्त दस्तावेजों को स्पीकर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के समक्ष भी प्रस्तुत कर झारखंडी जन भावना से अवगत कराया जाएगा.

Tags:

Latest Updates