झारखंड राज्य फसल राहत योजना सुखाड़ के लिए ऐसे करें आवेदन, 15 सितंबर है अंतिम तारीख, इन कागजों की पड़ेगी जरूरत

|

Share:


झारखंड राज्य फसल राहत योजना सुखाड़ के  लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है. राज्य के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए किसानों को प्रज्ञा केंद्रों में जाकर  ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2023 है. ऐसे में जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो 15 सितंबर से पहले तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके.

इन कागजों की पड़ेगी जरूरत

बता दें कि  झारखंड राज्य फसल राहत योजना (सुखाड़) के लिए आवेदन देते वक्त किसानों को कई जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे. ऑनलाइन आवेदन के दौरान इन दस्तावेजों की जरूरत किसान को पड़ेगी.

  1. फॉर्म ( घोषणा पत्र )
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. लगान रसीद
  5. वंशावली
  6. मोबाइल नंबर ( OTP के लिए मोबाइल साथ में लेकर प्रज्ञा केंद्र आना है)

वहीं, प्रज्ञा केंद्र जाने पहले भी किसानों को एक काम कराना जरूरी होगा. किसानों को फार्म के आगे-पीछे और वंशावली में मुखिया/ वार्ड का हस्ताक्षर और मुहर लगाना अनिवार्य है. ताकि किसानों की पहचान की सत्यता आसानी से की जा सके.

झारखंड फसल राहत योजना के बारे में

केंद्र और सभी राज्य सरकारों द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने का निरंतर प्रयास किया जाता है. लेकिन कई बार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं या कम बारिश की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी नुकसान को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने झारखंड फसल राहत योजना की शुरूआत की थी. बता दें कि झारखंड सरकार ने झारखंड फसल राहत योजना को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की  जगह पर शुरू किया है.

Tags:

Latest Updates