एक्टर सोनम कपूर का 173 करोड़ का घर कैसा दिखता है, फोटो आया सामने

|

Share:


एक्टर सोनम कपूर अपने स्टाइल और बेकाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अक्सर उनकी ड्रेसिंग स्टाइल की चर्चा होती रहती है. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने घर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनका ये दिल्ली में स्थित है.

वहीं, कई मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस घर की कीमत करीब 173 करोड़ रुपए हैं और यह  कुल 28,530 वर्ग फीट में फैला हुआ है.

आपको बता दें कि सोनम कपूर ने आनंद अहूजा से 8 मई 2018 को शादी की थी. जिसके चार साल बाद दोनों एक बेटे के मां-पापा, 10 अगस्त 2022 को बने थे.

वहीं, इस साल 10 अगस्त को अपने बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने आलीशान घर की तस्वीरें शेयर की थे.

सोनम कपूर ने डाइनिंग टेवल की भी एक फोटो शेयर की है. यह डाइनिंग टेबल किसी थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

वहीं, सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में गणेश भगवान और लक्ष्मी माता की मूर्तियां भी हैं. जिसे भी सोनम कपूर ने शेयर किया है.

आपको बता दें कि सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सोनम अपने पति और बच्चे के साथ ज्यादातर समय लंदन में रहती हैं. वहीं, उन्हें जब भी मौका मिलता है वो दिल्ली घूमने चले आते हैं.

Tags:

Latest Updates