बिहार में भीषण सड़क हादसा : बेटे के सामने जिंदा जला पिता, जानिए पूरा मामला

|

Share:


बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार सुबह, दो ट्रकों के बीच हुई है. हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि दोनों ही ट्रक में आग लग गई.

ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर फंस गया था. फंसे होने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पाया और ट्रक में आग लग गई. जिसकी वजह से वो जिंदा जलकर मर गया. वहीं, खलासी को हल्की चोट आई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक का बेटा था खलासी

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार  मृतक चालक की पहचान हो गई है. मृतक खगड़िया जिला का निवासी था. उसका नाम डब्लू सिंह था. वहीं, दोनों घायल खलासी की भी पहचान हो गई है. एक की पहचान मृतक डब्लू सिंह के बेटे के तौर पर हुई तो वहीं, दूसरे की पहचान झाझा कठबजरा गांव निवासी रूपेश यादव के रूप में हुए है.

दूसरे ट्रक के ड्राइवर और खलासी का पता नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह एक तेज आवाज आई. जैसे ही स्थानीय लोग पानी लेकर भागे तो देखा दोनों ट्रक में आग लग चुकी है. तुरंत पुलिस को खबर की गई. पुलिस ने बताया कि दूसरे ट्रक के ड्राइवर और खलासी का पता नहीं चल पाया है. उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जैसे ही कुछ पता चलेगा आपको बताया जाएगा.

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची ट्रक में आग लगा देख उन्होंने दमकल की गाड़ियों को फोन कर बुलाया. दमकल की गाड़िंयों ने आग पर काबू पाया.

Tags:

Latest Updates