रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के एनएच- 23 पर चितरपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अहले सुबह 4 बजे के करीब तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला समेत एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं इलाज के लिए रिम्स रांची भेजी गई एक महिला की मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार कुल आठ लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को रजरप्पा पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा जहां से चार गंभीर घायलों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है.
घटना के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया की बोलेरो सवार सभी लोग रामगढ़ के चेटर से गिरिडीह के पारस नाथ जा रहे थे. सुबह कोहरा छाया हुआ था इस कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. इस वजह से टक्कर हुई. टक्कर इतनी भयावाह थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार लोग बोलेरो में ही फंस गए. आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.