झारखंड के इस जिले में होगी होम गार्ड की भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवोदन

|

Share:


झारखंड के बोकारो जिला के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बोकारो में 55 पदों पर होमगार्ड की भर्ती होनी है. बता दें यह बहाली ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित की गई है. बता दें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई से शुरु होंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Recruitment.Jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

प्रखंडवार उपलब्ध सीटें

चास – 10 पुरुष एवं 9 महिला
चंदनक्यारी- 15 पुरुष एवं 14 महिला
कसमार -19 पुरुष एवं 18 महिला
पेटरवार – 08 पुरुष एवं 08 महिला
गोमिया -19 पुरुष एवं 18 महिला
जरीडीह-14 पुरुष एवं 14 महिला
नावाडीह – 20 पुरुष एवं 19 महिला
बेरमो- 39 पुरुष 38 महिला
चंद्रपुरा – 19 पुरुष एवं 19 महिला के लिए है

योग्यता

ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम सातवीं पास होना जरूरी है. वहीं, शहरी गृह रक्षकों के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है.
शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षकों के उम्मीदवार के लिए एक समान शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं जिनमें पुरुषों के लिए लंबाई 162 सेंटीमीटर तय किया गया है (सामान्य/ओबीसी/बी.सी) 157 सेंटीमीटर (अ.ज.जा/अ.जा) एवं महिलाओं की लंबाई 148 सेंटीमीटर (सभी के लिए समान) सीना पुरुषों के लिए 79 सेंटीमीटर (सामान्य/ओबीसी/बी.सी) एवं 76 सेंटीमीटर (अ.ज.जा/अ.जा)

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रु का शुल्क देना होगा.

मालूम हो इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून शाम 5 बजे तक है. आवेदक फॉर्म भरते समय उम्मीदवार ध्यान रखें कि फॉर्म में अपनी हाल की फोटो डालें, बहुत पुरानी फोटो नहीं डालनी है. एक आवेदक से एक ही आवेदन स्वीकार की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं

Tags:

Latest Updates