PMLA कोर्ट से हेमंत सोरेन की जमानत याचिका हुई खारिज, SC से भी नहींं मिली कोई राहत

, ,

Share:

Ranchi : कथित जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची PMLA कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी.  बता दें कि 4 मई को सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई.

बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. दरअसल हेमंत सोरेन ने जमानत को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.  हेमंत सोरेन ने रांची PMLA कोर्ट के अलावा झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत की गुहार लगायी है.

वहीं हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हेमंत सोरेन की एसएलपी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. जस्टीस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत नहीं दी है. मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी. बता दें कि हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अपविंद केजरीवाल की  तर्ज पर ही कोर्ट से अपने बेल की अर्जी लगाई थी.

गौरतलब है कि 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हेंं गिरफ्तार कर लिया था. तब से वो होटवार जेल में बंद है.

Tags:

Latest Updates