Ranchi : राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चार सांसदीय क्षेत्रों में हो रहा है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक अपने मत को इस्तेमाल कर रहे है, तो वहीं दुसरी ओर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जारिये लोगो को वोटो देने की अपील कर रही है.
झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनावों का आज पहला चरण है।
आज झारखण्ड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखण्ड की अस्मिता और अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2024
कल्पना सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनावों का आज पहला चरण है. आज झारखण्ड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखण्ड की अस्मिता और अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी.
पहली बार इस महापर्व में झारखंडवासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे
देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मतों का उपयोग करेगी. आज यह पहली बार होगा जब झारखण्ड में इस महापर्व के अवसर पर झारखण्ड वासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे. हेमन्त जी को जरूर अन्यायपूर्ण ढंग से जेल में बंद कर दिया गया है मगर उनकी सोच, उनका संघर्ष और उनकी शुभकामनाएं समस्त राज्य वासियों के साथ हैं.
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान – कल्पना सोरेन
आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर आप सभी से अपील है कि भारी से भारी संख्या में अपने बूथ केंद्रों में पहुंचकर अपने हक-अधिकार की आवाज को दिल्ली पहुंचाने के लिए अपने मतों का उपयोग अवश्य करें. आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान.