पांच सालों में BJP प्रत्याशी ढुल्लू महतो की संपत्ति बढ़कर हुई करोड़ो की

, ,

Share:

RANCHI : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल  मरांडी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा मौजूद रहे. नामांकन में ढुल्लू महतो ने जो हलफनामा दिया उसके अनुसार वे करोड़ो के मालिक है.

ढुल्लू महतो कुल सात करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें उनकी, पत्नी और बेटियों के नाम की भी संपत्ति शामिल है. सीधे तौर पर बीते पांच सालों में ढुलू महतो की संपत्ति सीधे दो गुनी हो गई है. माने साल 2019 में जहां उनकी संपत्ति 3.33 करोड़ रुपये थी, अब वह बढ़कर सात करोड़ रुपये हो गई है.

ढुल्लु महतो ने अपने शपथ पत्र में जो घोषणा की है, उसके अनुसार उनके उन पर 17.22 लाख की और पत्नी पर उनसे कहीं अधिक 60.37 लाख रुपये की देनदारी है.

ढुल्लू महतो पर इतने मामले दर्ज है

ढुलू महतो 12वीं पास हैं और इनके खिलाफ विभिन्न न्यायालय में 20 मामले भी लंबित हैं, जबकि दो मामलों में इन्हें 12 माह व 18 माह की सजा भी हो चुकी है. इन दोनों मामलों को लेकर उच्च न्यायालय में उन्होंने अपील भी दायर कर रखा है.

विधायक रहते हुए ढुलू महतो के पास आवासीय भवन के नाम पर बरोरा में उनका आवास है.  इसके अलावा उनके पास रांची में विधानसभा भवन परिसर में छह क्वार्टर भी है. इनमें क्वार्टर नंबर 32, 33, 34, 35, 138 व 139 भी है. साथ ही ढुल्लू के पास ट्रासपोर्टिंग कार्य से जुड़ी एक कंपनी भी है.

ढुल्लू महतो और पत्नी के पास है इतने हथियार !

ढुलू महतो और उनकी पत्नी सावित्री देवी के नाम पर दो-दो हथियार भी हैं. इनमें दोनों के पास एक-एक पिस्टल और रायफल। जबकि पूर्व में दोनों के पास एक-एक गन भी थी. जिसे दोनों ने ही सरेंडर कर दिया है.

 

Tags:

Latest Updates