ED कार्यालय नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन, सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिट याचिका, CMO ने ईडी को भेजा पत्र

, ,

|

Share:


जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आज यानी 24 अगस्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दफ्तर बुलाया था. इसके मद्देनजर ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लेकिन अब सूचना मिली है कि हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे. इसके इतर वो सचिवालय पहुंच चुके हैं.  वहीं, सीएमओ की ओर से एक पत्र ईडी को भेजा गया है. वहीं, खबर ये है कि हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में भी रिट याचिका दायर कर दी है.

CMO ने ईडी को भेजा पत्र

बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 11 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर बुलाया था. लेकिन हेमंत सोरेन सचिवालय पहुंचे चुके हैं. इसके अलावा जानकारी ये आ रही है कि सीएमओ की ओर से एक पत्र ईडी को भेजा गया है. हालांकि, उस पत्र में क्या है ये अभी त क साफ नहीं हो पाया है. लेकिन इससे ये तो साफ हो गया है कि अब मुख्यमंत्री आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे.

जवानों को हटाने की कवायत शुरू

बता दें कि आज सुबह से ही ईडी कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया था. लेकिन अब उन्हें धीरे-धीरे ईडी कार्यालय के बाहर से हटाया जा रहा है. इससे साफ लगता है कि अब हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे.

Tags:

Latest Updates