झारखंड के इस इलाके में चला हेमंत सरकार का बुलडोजर !

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : यूपी की योगी सरकार की तरह ही लगातार झारखंड के कई इलाकों में बुलडोजर का एक्शन जारी है. ताजा मामला पाकुड़ जिले से सामने आया है. यहां प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र के हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क किनारे व गली स्थित दुकानों में किए गए अतिक्रमित जगहों को बुलड़ोजर चलाकर हटाया गया. कुछ दिन पहले भी प्रशासन के द्वारा इसी इलाके में बुलडोजर का एक्शन चला था.

बताया जा रहा है कि सभी अतिक्रमित जमीन व दुकान मालिकों को पूर्व में ही नोटिस दी गई थी. साथ ही प्रशासन ने माईकिंग कर अतिक्रमण जमीन को खाली करने की चेतवानी भी दी थी. हालांकि नोटिस मिलने के बाद भी इलाके को खाली नहीं किया गया था.

Tags:

Latest Updates