हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर और अवैध हथियारों के साथ अपराधियों को किया गिरफ्तार

|

Share:


झारखंड में आपराधिक प्रवृत्तियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. राज्य में तस्करी के मामलों में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है.हजारीबाग के कोर्रा से पुलिस ने ब्राउन शुगर और अवैध हथियार तस्कर करते हुए अपराधियों को पकड़ा है.बता दें पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हाथ लगी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक  हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने छापेमारी दल गठित कर दीपूगढा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां पुलिस ने स्कूटी से आ रहे दो व्यक्ति को रोका. वहीं चेकिंग अभियान के दौरान जब जांच किया गया तो पुलिस ने जांच के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मैगजीन उसके अलावे 4 ग्राम ब्राउन शुगर, 16200 नकदी रकम और 2 बाइंडिंग मशीन बरामद किया हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक विक्रम सिंह है जो कोर्रा थाना क्षेत्र के दीपूगढा चौक का रहने वाला है वहीं दूसरा व्यक्ति राहुल कुमार मेहता इचाक थाना क्षेत्र के जगड़ा गांव का रहने वाला हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates