झारखंड में जीएसटी से 2023 में 160 करोड़ की आय में वृद्धि

,

Share:

झारखंड की आय में जीएसटी से सात फीसदी का इज़ाफा हुआ है। झारखंड में जीएसटी से साल 2022 में 2463 करोड़ रुपए मिले थे, जो साल 2023 में बढ़कर 2623 करोड़ रुपए हो गए। इस हिसाब से कुल 160 करोड़ रुपए का इज़ाफा हुआ है।

आईये यह भी जान लेते हैं कि GST है क्या ?

जीएसटी का फुल फॉर्म है Goods And Services Tax हिन्दी में इसे वस्तु एवं सेवा कर कहा जाता है। जैसा कि इसके नाम से ही साफ होता है, इस टैक्स को माल और सर्विस पर लगाया जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि किसी भी एक समान पर इसका Rate पूरे देश में एक जैसा होगा। यानी देश के किसी भी कोने में मौजूद Consumer को उस वस्तु पर एक बराबर Tax चुकाना पड़ेगा।

हमारे पड़ोसी राज्य बिहार में जीएसटी से मिलने वाली राशि में पांच फीसदी की कमी आई है। बीते साल 2022 में बिहार में जीएसटी से 1466 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जो साल 2023 में घटकर 1397 करोड़ हो गया।

अब जान लेते है राष्ट्रीय स्तर के जीएसटी के आंकड़ों के बारे में. मीडिया रिपोर्टस् के हिसाब से देशभर में साल 2023-24 के पहले नौ महीने में औसत मासिक टैक्स संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपए थी, जोकि पिछले साल 2022-23 की उतनी ही समय काल में दर्ज हुए 1.49 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी से 12 प्रतिशत ज़्यादा है।

आगे बढ़ने से पहले आईये आपको जीएसटी के प्रकार के बारे में बताती हूँ.
GST का एक प्रकार है IGST जिसको इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि एकीकृत माल और सेवा कर भी कहा जाता है. GST कानून के तहत IGST का कर जब खरीद और बिक्री किसी दो राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के बीच हो रही हो, तब लगाया जाता है।

जब खरीद और बिक्री एक ही राज्य की सीमा के अंदर होती है तो इसमें GST कानून के तहत CGST+SGST लगाया जाता है. इसमें CGST केंद्र सरकार के हिस्से में जाता है.
वहीं SGST यानि राज्य वस्तु और सेवा कर अंतरराज्यीय खरीद और बिक्री पर लगाया जाता है. यह टैक्स राज्य सरकार के हिस्से में जाता है.

अब खबर की तरफ लौटते है और जान लेते है दिसंबर महीने के जीएसटी से संबंधित आंकड़े-
बता दें कि देशभर में दिसंबर के महीने में कुल 1,64,882 करोड़ रुपए की जीएसटी प्राप्त हुई है, जिसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपए, आईजीएसटी के कुल 84,255 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।

Tags:

Latest Updates