रक्षा बंधन के त्योहार के लिए लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं ऐसे में रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे की ओर से राहत भरी खबर आयी है.बता दे 15 अगस्त से रद्द भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन बुधवार से फिर चलेगी. धनबाद से भुवनेश्वर के बीच 16 अगस्त से रद्द ट्रेन 31 अगस्त से पटरी पर लौट आएगी.जिन यात्रियों को इस रुट से यात्रा करनी है उनके लिए काफी सहूलियत होगी.
वहीं कुछ रुट की ट्रेनों को 1 सितंबर से रद्द किया जाएगा. वाराणसी में 1 सितंबर से यार्ड री-मॉडलिंग का काम शुरु होने वाला है जिसके कारण 31 अगस्त से आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस रद्द हो जाएगी. आसनसोल से 31 अगस्त से 15 अक्टूबर तक ट्रेन रद्द रहेगी. वापसी में वाराणसी से एक सितंबर से 16 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
धनबाद होकर चलने वाली हावड़-नई दिल्ली पार्सल स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 17 अक्टूबर तक नहीं चलेगी. वापसी में नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.