झारखंड : गिरिडीह में करमा पूजा के लिए तालाब से बालू लाने गई 4 बच्चियों की डूबने से मौत

Share:

गिरिडीह के पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में हंडाडीह से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है. बता दें कि करमा पूजा के लिए पांच बच्चियां तालाब से बालू लाने गईं थी. उसी दौरान चार बच्चियों की डूबकर मौत हो गई. वहीं, एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बच्चियों की कैसे गई जान?

मिली जानकारी के अनुसार करमा पूजा के लिए पांच बच्चियां तालाब से बालू लाने गई थी. सभी को तालाब में नहाकर बालू निकालना था. लेकिन तालाब में नहाने के दौरान सभी गहरे पानी की ओर चली गई. जिससे चार की मौत हो गई और एक बच्ची किसी तरह से निकाला गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक को बचाने में चार की गई जान  

मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले एक बच्ची गहरे पानी की ओर चली गई. जब वो बचाने के लिए अपनी सहेलियों से मदद मांगने लगी तब उसे बचाने के लिए एक-एक कर तीन सहेली तालाब में कूदी और चार की मौत हो गई.

बच्चियों की मौत के बाद इलाके में मातम    

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि करमा पूजा में बहन अपने भाई के लिए पूजा करती है.

Tags:

Latest Updates