झारखंड के दुमका जिले से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, दुमका जिले के सरैयाहाट क्षेत्र स्थित पथरिया गांव में कुछ बच्चे नहाने गए थे. उसी दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया दुख
बता दें कि इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “दुमका जिले के सरैयाहाट क्षेत्र स्थित पथरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर से मर्माहत हूं. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
दुमका जिले के सरैयाहाट क्षेत्र स्थित पथरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर से मर्माहत हूँ।
परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 13, 2023
मंत्री चम्पई सोरेन ने जताया दुख
झारखंड सरकार में मंत्री चम्पई सोरेन ने भी दुमका जिले के सरैयाहाट में नहान गए बच्चों के मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “बच्चों की मौत से मर्माहत हूं. भगवान परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.”
दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में तालाब में स्नान कर रहे चार बच्चों की मौत की खबर से मर्माहत हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 13, 2023