झारखंड : दुमका के सरैयाहाट में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से हुई मौत, CM ने जताया दुख

|

Share:


झारखंड के दुमका जिले से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, दुमका जिले के सरैयाहाट क्षेत्र स्थित पथरिया गांव में कुछ बच्चे नहाने गए थे. उसी दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया दुख

बता दें कि इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “दुमका जिले के सरैयाहाट क्षेत्र स्थित पथरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर से मर्माहत हूं. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

मंत्री चम्पई सोरेन ने जताया दुख 

झारखंड सरकार में मंत्री चम्पई सोरेन ने भी दुमका जिले के सरैयाहाट में नहान गए बच्चों के मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “बच्चों की मौत से मर्माहत हूं. भगवान परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.”

 

 

Tags:

Latest Updates