झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बने उड़ीसा के नए राज्यपाल

,

Share:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उड़ीसा के राज्यपाल बनाए गए हैं. अब तक प्रोफेसर गणेशी लाल उड़ीसा के राज्यपाल थे। बुधवार देर शाम राष्ट्रपति भवन की तरफ से यह घोषणा की गईं. रघुवर दास के साथ त्रिपुरा के भी राज्यपाल बदले गए हैं, इंद्रसेन रेड्डी को त्रिपुरा राज्यपाल की जिम्मेवारी दी गई है। बताया गया कि ये नियुक्तियां तब से प्रभावी होंगी, जब वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

झारखंड के लिहाज से रघुवर दास का उड़ीसा का राज्यपाल बनना बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है. रघुवर दास वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, और झारखंड में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले और इकलौते मुख्यमंत्री. जाहिर है, भाजपा में उनका कद कद्दावर और बड़े नेता की है.लेकिन इन दिनों झारखंड भाजपा में बड़े फेर बदल हुए हैं.मसलन बाबूलाल मरांडी का प्रदेश अध्यक्ष बनना और अमर बाउरी का नेता प्रतिपक्ष. इसी फेर बदल की कड़ी में अब रघुवर दास को उड़ीसा में नई जिम्मेवारी दी गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी है, लेकिन यह तो साफ हो गया है कि रघुवर दास फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हो गए हैं। इधर झारखंड भाजपा में बाबूलाल मरांडी और मजबूत हुए हैं.

रघुवर दास लगभग चार दशकों से झारखंड के राजनीति में सक्रिय रहे हैं. राज्य गठन के बाद वे झारखंड के पहले श्रम मंत्री बने, फिर भवन निर्माण मंत्री और मार्च 2005 में वे राज्य के वित्त मंत्री भी रहे.भाजपा झामुमो गठबंधन सरकार में वे उप मुख्यमंत्री बने और फिर 2014 में राज्य के मुख्यमंत्री बने.लेकिन 2019 के चुनाव में वे भाजपा से अलग हुए सरयू राय से अपनी ही सीट पर चुनाव हार गए। यह इनके लिए सबसे बड़ा झटका था, जिसके बाद वे धीरे-धीरे झारखंड की राजनीति से दूर होते गए.2019 के चुनाव के ठीक बाद बाबूलाल मरांडी जेविएम का विलय कर भाजपा में शामिल हुए, जिसके बाद रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया.लगभग 4 साल उस भूमिका में रहने के बाद अब उन्हें राज्यपाल की जिम्मेवारी दी गई है. बतौर राज्यपाल यह रघुवर दास की पहली पारी होगी.

राजनीतिक गलियारे में इस घटनाक्रम का प्रभाव पड़ता है, यह तो देखना होगा, लेकिन फिलहाल झारखंड की राजनीति में रघुवर दास की वापसी दूर की कौड़ी नजर आती है.

Tags:

Latest Updates