झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस वक्त भले ही जेल की चारदीवारी में बंद हो. लेकिन, झामुमो कांग्रेस और उनके सर्मथक यह चाहते है कि हेमंत सोरेन स्टेट पॉलिटिक्स से अलग होकर लोकसभा के लिए चुनाव लड़ें. वहीं महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि हेमंत सोरेन भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, और जीत भी हासिल करेंगे.
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि हेमंत सोरेन दुमका लोकसभा से चुनाव लड़े. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो और पार्टी के वरीय नेताओं को ही लेना है. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन कहीं से भी चुनाव लड़े. विपक्षियों में बौखलाहट देखने को मिलेगी और एक कार्यकर्ता के नाते मेरी भी यही ख्वाहिश है कि हेमंत सोरेन दुमका से चुनाव लड़ें.
वहीं भाजपा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिबू सोरेन सबसे बड़े आदिवासी चेहरे के तौर पर जाने जाते है लेकिन वह भी दुमका से चुनाव हार चुके है. और ऐसे में हेमंत सोरेन का क्या होगा. इसलिए कोई भी चुनाव लड़े हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.