बाबूलाल मरांडी पर गलत बयानबाजी के आरोप में पांचवां मुकदमा दर्ज, जानिए

|

Share:


झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बीते 17 अगस्त से संकल्प यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान वे झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सभाएं कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. इस यात्रा में बाबूलाल जब भी जनता को संबोधन कर रहे हैं वे झारखंड सरकार पर हमालवर दिख रहे हैं.

अपनी हर सभा में वे हेमंत सोरेन को किसी न किसी मुद्दे पर घेरते नजर आते हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो झामुमो और हेमंत सोरेन को नागवारा गुजरा है. इसलिए बाबूलाल मरांडी पर चार अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज कराया गया है.

झामुमो के जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू ने दर्ज कराया पांचवां मामला

इन चार मुकदमों के बाद अब बाबूलाल मरांडी पर मधुपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इस एफआईआर को झामुमो के जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू दर्ज कराया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में बाबूलाल मरांडी पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया है.

बाबूलाल ने पहले के चार मालमों पर किया था ट्वीट

पिछले चार मामले पर  बाबुलाल मरांडी की प्रतिक्रिया भी आ गई थी. उन्होने ट्वीट कर लिखा था -राजकुमार हेमंत सोरेन जी, सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और राँची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं। मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूँ

आपकी जानकारी के लिए बता दें बाबुलाल मरांडी की ये संकल्प यात्रा 10 अक्टूबर तक चलेगी.

 

Tags:

Latest Updates