ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम दर्दनाक रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. यह टक्कर कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि अभी तक 280 यात्रियों की मारे जाने की खबर है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
अभी तक चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि बीते रात से ही रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स सहित कई टीमें ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं, 50 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर खड़ी है. अभी भी रेस्क्यू का काम पूरा नहीं सका है.
घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह घटनास्थल पहुंचे और इसे उन्होंने बड़ा दुर्घटना बताया. उन्होंने कहा कि रात से ही रेस्क्यू की टीमें लगी हुई हैं. NDRF, OSDRF से लेकर कई टीमें बचाव काम में लगी हुई है. सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारा फोकस राहत बचाव पर अभी है. यह बहुत बड़ा रेल हादसा है. राहत का काम जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक
बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा. सूचना और जनसंपर्क विभाग ओडिशा ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा सीएम घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. और हर संभव मदद की बात कही.