IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री के दीवाने हुए फैंस! अउर हई देखा धोनी के छक्का

|

Share:


आईपीएल 2023 शुरू हो गया है. सीजन का पहला मुकबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. लेकिन पहले मुकाबले और ओपनिंग सेरेमनी से ज्यादा चर्चें कमेंट्री की हुई. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. वो भी हिंदी या इंग्लिश कमेंट्री की नहीं बल्कि भोजपुरी कमेंट्री की. इस बार आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री को शामिल किया गया और उसने पूरे फैंस को मजे दिला दिए.

भोजपुरी कमेंट्री के शुरू होते ही सोशल मीडिया में जमकर तारीफ होने लगी. फैंस ट्वीट पर ट्वीट करने लगे. चलिए आपको फैंस के कुछ ट्वीट्स के बारे में बताते हैं.

रवि किशन ने भी कमेंट्री में आजमाया हाथ

भोजपुरी कमेंट्री में रवि किशन छा गए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है , उसका आनन्द इस बार दुगुना होने वाला हैं काहे से हम आप लोगन के खातिर पुरा मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी, बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के.” वहीं, फैंस को भी भोजपुरी कमेंट्री खुब पसंद आया.

फैंस ने किए ऐसे ट्वीट

एक फैन ने कमेंट किया गर्दा मचा देल… बहुत बढ़िया… मजा आ गया”

वहीं, दुसरे फैन ने लिखा “खूब मज़ा आवत बा सुन के रवि भइय”

एक और फैन ने कमेंट किया “IPL  में भोजपुरी का एडिशन बेस्ट एडिशन है.”

वहीं, आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री के दौरान कई मीम्स भी बने कमेंट्री के दौरान की कुछ वाक्यों को खुब शेयर किया जा रहा है. जैसे ई का हो मुंह फोड़बा का?

Tags:

Latest Updates