झारखंड DGP अनुराग गुप्ता के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, जांच में जुटी साइबर सेल

|

Share:


झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीपी के निर्देश पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. और जानकारी ली जा रही है कि अकाउंट कहां और कब बनाया गया है. इसे कौन हैंडल कर रहा है.

बता दें कि फर्जी फेसबुक अकाउंट से डीजीपी का फोटो लगाकर जब लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाने लगा तो संदेह हुआ. इसके बाद विभिन्न माध्यमों से इस बात की जानकारी डीजीपी को दी गई.

साइबर सेल को कड़ाई से जांच करने के आदेश दिए गए

हालांकि सूचना मिलते ही डीजीपी ने साइबर सेल को कड़ाई से जांच करने का आदेश दिया. डीजीपी ने कहा कि इस संबंध में फेसबुक से डिटेल्स मांगी गई है कि यह अकाउंट कहां से बना. किसने बनवाया और किस उद्देश्य से बनवाया. वहां से डिटेल्स मिलने के बाद इस संबंध में विस्तृत जांच की जाएगी.

Tags:

Latest Updates