झारखंड

धनबाद के इस इलाके में लगी भीषण आग, अफरा- तफरी का माहौल

|

Share:


धनबाद के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिटी कंपनी में रविवार अहले सुबह भीषण आग लग गई.

जब स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर जाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे हालांकि सफल नहीं रहे. इसके बाद इसकी सूचना बरोरा थाना को दी गई.  आनन – फानन में आग बुझाने वाली दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.  फिलहाला आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

वहीं कहा जा रहा है कि इस घटना से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस संबंध में कंपनी के संचालन नेहा मिश्रा ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग में प्रयोग होने वाले और तैयार माल जलकर खाक हो गया है.

इस आगजनी में लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.  उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है और अब नए सिरे से फिर शुरूआत करना होगा.

Tags:

Latest Updates