बिहार : दुल्हन की मांग भरते ही इंजीनियर दूल्हे की हुई मौत, जानिए कारण

|

Share:


बिहार के भागलपुर में दुल्हन की मांग भरते ही दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. दूल्हे का नाम विनीत और उम्र 31 वर्ष बताया जा रहा है. बता दें कि बीते गुरुवार की सुबह 5 बजे सिंदूरदान हुआ. सिंदूरदान के बाद सुबह 8 बजे चाय के इंतजार में बैठे दूल्हे विनीत के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा. बेहोश विनीत के परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल के चारों ओर खून भरने से दूल्हे की मौत

परिवार का कहना है कि शादी के एक दिन पहले भी उसे सीने में दर्द हुआ था. हमने उसे एसिडिटी समझा था. डॉक्टर का कहना है कि- विनीत का हार्ट रप्चर (हृदय फटना) हो गया. उसके दिल की झिल्ली में चारों ओर खून भर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला विनीत की शादी भागलपुर की रहने वाली आयुषी के साथ बुधवार 3 मई को मातेश्वरी विवाह भवन में हुआ. वहीं, गुरुवार (4 मई) की सुबह सिंदूरदान हुआ, जिसके बाद ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि विनीत दिल्ली में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और आयुषी भी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है.

Tags:

Latest Updates