झारखंड में आक्रमक हुए हाथी, एक ही परिवार के तीन लोगों को कूचलकर मार डाला

|

Share:


झारखंड के लातेहार में हाथियों का आक्रमक रुप देखा गया. गुस्साए हुए गजराज ने एक के परिवार के तीन लोगों को मार डाला. जानकारी के मुताबिक हाथी गुरुवार की देर रात चंदवा थाना क्षेत्र के मालहन पंचायत के एक ईंट भट्ठे में पहुंचकर उत्पात मचाने लगे. इसी दौरान वहां सोए तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान

बीती रात ईट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर फनु भुइयां ईट भट्ठा में एक छोटे से झोपड़ी में अपनी पत्नी और एक छोटी बच्ची के साथ सोया हुआ था. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने ईट भट्टे पर धावा बोल दिया. हाथियों ने झोपड़ी में सोए फनु भुइयां, उसकी पत्नी बबीता देवी और 3 वर्षीय बेटी को अपनी चपेट में ले लिया और तीनों को कुचल कर मार डाला. इस दौरान हाथियों ने ईट भट्ठे में जमकर उत्पात भी बचाया. वहां काम कर रहे अन्य मजदूर किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भागे. तीनों मृतक गढ़वा जिले के रहने वाले थे.

बता दें हाथियों व्दारा उत्पात मचाने का यह कोई नया मामला नहीं है. इस तरह के मामले आए दिन राज्य के किसी न किसी इलाके में लगातार देखे जा रहे हैं.

Tags:

Latest Updates