छठे चरण के लिए थम जाएगा चुनाव प्रचार, उम्मीदवार डोर-टु- डोर जाकर करेंगे वोट की अपील

,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे तक प्रचार क शोर थम जाएगा. शाम पांच बजे तक प्रचार की छूट है, उसके बाद प्रत्याशी डोर-टु-डोर जाकर वोट की अपील करेंगे.

राष्ट्रीय स्तर पर छठे और राज्य के तीसरे चरण में का मतदान होना है. जिसमें गिरिडीह धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इन चार लोकसभा सीट पर कुल 93 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.

बता दें कि रांची सीट से संजय सेठ का मुकाबला यशस्विनी सहाय से होगा इसके अलावे 27 प्रत्याशी चुनावी दंगल में है. धनबाद सीचट पर भाजपा की तरफ से ढूल्लू महतो जबकि कांग्रेस से अनुपमा सिंह चुनावी मैदान में है इसके साथ ही 25 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है.

जमशेदपुर में भाजपा कि टिकट पर विधुत वरण महतो तो इंडिया गठबंधन की तरफ से झामुमो की ओर से समीर मोहंती चुनाव लड़ रहे है. इनके साथ इस सीट पर 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.

वहीं गिरिडीह सीट पर एनडीए की ओर से आजसू से सीपी चौधरी है तो इंडिया गठबंधन की तरफ से झामुमो ने टुड़ी विधायक मथुरा महतो को चुनावी मैदान में उतार कर ताल ठोंक दिया है. इनके साथ गिरिडीह सीट में 16 प्रत्याशी मैदान में है.

Tags:

Latest Updates