रांची में सोमवार को सुबह लोगों की नींद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे की खबरों के साथ खुली.
ईडी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, आईएएस अधिकारी मनीष रंजन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की.
गौरतलब है कि मनीष रंजन इस समय ग्रामीण विकास और ग्रामीण निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर हैं.
बता दें कि रांची में सोमवार को अहले सुबह की ईडी के अधिकारियों की अलग-अलग टीमें हरेंद्र सिंह, विनय ठाकुर और आईएएस मनीष रंजन के ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची.
गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने धनबाद और रांची के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची में ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सूचना मिली है कि अधिकारी रातू रोड, हरमू रोड और मोरहाबादी सहित अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. छापेमारी की खबरों से कई सफेदपोश लोगों में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन में घोटाला के सिलसिले में ईडी ने यह कार्रवाई की है.
कई ठेकेदारों के यहां भी छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि ईडी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित आवास में छापेमारी की गयी है.