रांची के मोरहाबादी में ED की छापेमारी सुबह से ही जारी, ईडी के आने से पहले निकला शख्स

,

|

Share:


झारखंड में ईडी की छापेमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 26 अप्रैल, 2023 की सुबह से ही रांची के मोरहाबादी इलाके में ईडी की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार किन सरकारी दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन खरीदा गया है, इस मामले को लेकर ईडी एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर छापेमारी कर रही है.

वहीं, ईडी के द्वारा नोएडा में विपिन सिंह को ट्रैक किया था लेकिन उनका परिवार आज सुबह सभी सामान के साथ निकल गए हैं. ईडी के आने से पहले ही वो लोग सुबह 6:30 बजे तक फ्लैट खाली कर निकल गए थे. ईडी की टीम जब वहां पहुंची तो कोई नहीं था. तब ईडी के अधिकारियों ने फ्लैट मालिक (प्रभात पांडेय) को बुलाया और फ्लैट 402 को सील कर दिया है.

 

Tags:

Latest Updates