रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और कारोबारी न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिन ब दिन नए मामले सामने आ रहे हैं और इकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हालांकि दोनें अभी जमीन घोटाले के आरोप में ईडी के गिरफ्त में हैं और आज ईडी के तरफ से छविरंजन, विष्णु अग्रवाल, प्रेमप्रकाश समेत 10 के खिलाफ चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.
ईडी की ओर से शुक्रवार दोपहर आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बता दें कि ईडी ने विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के बाद बीते 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था.ईडी की जांच में पता चला था कि राजेश राय एवं भारत प्रसाद ने गलत तरीके से चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन पर कब्जा किया था. उक्त जमीन का खाता नंबर 37 , प्लॉट नंबर 28 है. वहीं विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम रोड की 1 एकड़ की जमीन गलत ढंग से खरीदने का आरोप है. ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि इस जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई थी.
रांची में जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.