झारखंड का एक चर्चित नाम प्रेम प्रकाश. साहिबगंज में हुए अवैध खनन और मनी लांड्रिंग के मामले प्रेम प्रकाश फिलहाल जेल में बंद है. वहीं, अब खबर आ रही है कि ईडी जल्द उसे गिरफ्तार कर सकती है. इसके लिए ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की गुजारिश भी की है.
फिलहाल, प्रेम प्रकाश पर जो उक्त मामले चल रहे हैं. उस कारण वो जेल में बंद है. लेकिन अब ईडी उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार करने को तैयार है. प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी से पूछताछ के लिए ईडी ने कोर्ट से अनुमति ली थी, जिसके बाद बीते तीन और चार अगस्त उससे जेल में पूछताछ की थी. उस पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिस आधार पर अब पीपी की गिरफ्तरी की जा सकती है.
आपको बता दें कि अवैध खनन और मनी लांड्रिंग के अलावा प्रेम प्रकाश की जमीन घोटाला में भी संलिप्ता पाई गई है. इसी को आधार बनाकर अब ईडी कार्रवाई करने को तैयार है. पिछले सप्ताह जब ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. उस वक्त ईडी ने यह पाया कि प्रेम प्रकाश का अफसर अली समेत अन्य आरोपियों से पुरानी पहचान है. पीपी को ये बात पता था कि जमीन बेचने के लिए फर्जी डीड बनाया जा रहा है और फिर इसी डीड के सहारे जमीन का पावर देकर इसकी रजिस्ट्री प्रेम प्रकाश के सहयोगी पुनीत भार्गव के नाम पर किया गया था. पुनीत ने फिर इसी जमीन को दो अलग-अलग डीड के जरिए 1.80 करोड़ में विष्णु अग्रवाल को बेचा था. इसमें प्रेम प्रकाश को कमीशन के तौर पर 1.50 करोड़ दिया गया था. इसी फर्जी डीड के आधार पर ईडी ने जांच में पाया है कि जमीन की डील में प्रेम प्रकाश और विष्णु अग्रवाल दोनों को फायदा पहुंचाया गया है.