ED ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मोहम्मद सद्दाम को किया गिफ्तार !

,

|

Share:


Ranchi : ED ने पीएमएलए कोर्ट के तहत जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है. इडी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई संपत्ति से संबधित जमीन के रिकॉर्ड को सद्दाम ने फर्जी तरीके से बनाया था.

बता दें कि कथित जमीन घोटाले मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानू प्रताप को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ईडी ने 5 लोगों पर चार्जशीट दायर कर चुकी है. सद्दाम को ईडी ने एक ओर जमीन घोटाले मामले में पहली ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन को अगस्त 2023 से जनवरी 2024 के बीच 10 समन ईडी ने किया था, जिसमें हेमंत सोरेन ने 2 बार ही ईडी के सवालों का सामना किया था.

Tags:

Latest Updates