IPL 2023 का खिताब जीतने और सफल सर्जरी के बाद धोनी ऐसे बीता रहें हैं रांची में अपना समय

,

|

Share:


हमेशा मैदान पर कूल और खामोश रहने वाले धोनी फिलहाल रांची में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया है. आईपीएल के दौरान धोनी घुटनों के दर्द से गुजर रहे थें. वहीं, आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी ने अपने घुटनों का सर्जरी कराया और अब वो रांची में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. परिवार के साथ बिताए गए कुछ पल को धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में धोनी अपने कुत्तों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में धोनी की बेटी जीवा भी नजर आ रही है. इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है.

रांची के फार्म हाउस में हैं धोनी

बता दें कि घुटनों के सफल सर्जरी के बाद धोनी सीधे रांची पहुंचे थे. धोनी रांची के रिंग रोड़ स्थित अपने फार्म हाउस में फिलहाल परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. धोनी के कुत्तों के साथ खेलते हुए कई  वीडियोज पहले भी वायरल हुए हैं. धोनी डॉग लवर हैं और उन्होंने अपने फार्म हाउस में कई तरह के पालतु कुत्ते पाल रखे हैं. वहीं, इस वीडियो के अपलोड होने के बाद फैंस तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

2024 का आईपीएल खेलने में संशय?

धोनी आईपीएल 2023 के दौरान घुटनों के दर्द में दिख रहे थे. हालांकि, खिताब जीतने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या ये उनका आखिरी साल होगा तब उन्होंने हंसते हुए कहा अभी मेरे पास बहुत समय है. इस पर वो सोच विचार कर निर्णय लेंगे. हांलाकि, उनकी आदत रही है कि वो हर फार्मेट से बिल्कुल साधारण तरीके से संयास ले लेते हैं. ऐसे में उनके फैंस को लग रहा है कि शायद धोनी अब मैदान पर ना दिखे.

Tags:

Latest Updates