दर्दनाक : मंदिर स्थित कुएं की छत टूटी, 70 फीट नीचे गिरे श्रध्दालु, 13 लोगों की मौत

|

Share:


देश में आज यानी 30 मार्च को रामनवमी मनाया जा रहा है. सभी लोग पूजा कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंदौर के एक मंदिर स्थित कुएं का छत धंस गया है. इस हादसे में करीब 25 लोग कुएं में गिर गए हैं. हादसे के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 13 श्रध्दालुओं की मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खबर लिखे जाने तक 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि बाकी लोग अभी भी कुएं के अंदर ही फंसे हुए हैं. कुआ काफी गहरा है इसलिए बचाव कार्य में देरी हो रही है. रामनवमी को लेकर किया गया था कार्यक्रम का आयोजन मिली जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ऐसे में काफी संख्या में श्रध्दालु पहुंचे थे. उसी दौरान कई श्रध्दालु कुएं की छत पर खड़े हो गए. ज्यादा वजन होने की वजह से कुएं की छत टूट गई और ये हादसा हो गया.

CM शिवराज ने ली मामले की जानकारी

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने की बात कही है.

रक्षा मंत्री ने भी किया ट्वीट

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस दुखद घटना पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा “ इस हादसे से गहरी वेदना हुई है. राज्य सरकार की ओर से राहत बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने हादसे में फंसे लोगों के सकुशल होने की कामना की है.”

Tags:

Latest Updates