भू-राजस्व से संबंधित मामलों की DC ने की समीक्षात्मक बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

|

Share:


Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा (Ranchi DC Rahul Kumar Sinha) ने 27 मार्च 2023 को राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक की. बता दें कि बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक में सबसे पहले सभी संबंधित अधिकारियों को रामनवमी, रमजान और चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा को बेहतर तरीके से संपादित कराने के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.

1. कृषि गणना 2021 प्रथम चरण के जितने पेंडेंसी के मामले रांची जिला में हैं, उन्हें 31 मार्च 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिया. अंचल अधिकारी, तमाड़ और अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, अंचल अधिकारी बुंडू, को कृषि गणना संबंधित पेंडेंसी मामले 31 मार्च 2023 तक हटाने के निर्देश.

2… राज्य EVM वेयर हाउस हेतु भूमि जल्द उपलब्ध करा कर अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव से पहले उपायुक्त राँची ने भवन निर्माण कराने के निर्देश अंचल अधिकारी नामकुम को दिया गया. साथ यह भी निर्देश दिया गया कि भूमि चिन्हित करने से पहले अच्छे से जांच कर लें ताकि भूमि अधिग्रहण करने में समस्या ना हो. भूमि अधिग्रहण करने के समय आम सूचना भूमि अधिग्रहण संबंधित ग्रामीणों को दें ताकि अन्य समस्या उत्पन्न ना हो.

3.. उपायुक्त ने गौशाला/खटाल हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल अधिकारी नगड़ी, रातु, नामकुम, कांके को निर्देश दिया, ताकि जल्द भूमि उपलब्ध होने पर शहर से खटालों को विस्थापित किया जा सकें.

4… उपायुक्त द्वारा यातायात पार्क हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल अधिकारी कांके एवं अरगोड़ा को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि यातायात पार्क जल्द बनाया जा सके.

5..उपायुक्त ने एकलव्य विद्यालय संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए अंचल अधिकारी, नामकुम को जल्द भूमि उपलब्ध करा कर जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि एकलव्य विद्यालय निर्माण मुख्य उद्देश्य हैं जिसे पूरा कराना सर्वपरि है.

6.. उपायुक्त ने विधायक के आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में अंचल अधिकारी, नामकुम, रातु, नगड़ी, ओरमांझी को निर्देश देते हुए भूमि जल्द उपलब्ध कराने को कहा ताकि विधायक आवास निर्माण शुरू कराया जा सके.

7..उच्च न्यायालय से संबंधित मेडिएशन सेंटर हेतु भूमि जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश अंचल अधिकारी नामकुम और नगड़ी को दिया गया.

8.. उपायुक्त ने एयरपोर्ट/ सेना भूमि से संबंधित विस्थापन/ दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित कराने का निर्देश अंचल अधिकारी, नामकुम और अरगोड़ा को दिया. 5 दिन में टास्क पूरा करने का निर्देश एवं बंदोबस्ती पर्चा हर घर में पहुँच जाये यह सुनिश्चित कराने को कहा. कोई समस्या हो तो फोर्स की तैनाती कराने का निर्देश दिया.

9.. शहीद सम्मान स्मारक पार्क बनाने के लिए अंचल अधिकारी नगड़ी को जमीन मुहैया कराने के निर्देश दिया. ताकि पार्क का निर्माण जल्द शुरू कराया जा सके.यह पार्क 2 एकड़ भूमि पर बनना है.

10.. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना एवं फसल राहत योजना से लंबित मामले जल्द से जल्द निपटा कर लाभुकों को भुगतान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं राँची जिला के सभी अंचल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल सके. कैटगरी B में सुखाड़ राहत में भुगतान करने के निर्देश सभी राँची जिला के अंचल अधिकारीयों को दिया.

11. कोविड से मृत व्यक्तियों के भुगतान से संबंधित सभी लंबित मामले/अन्य जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन पर लंबित जाँच प्रतिवेदन पर जल्द कार्रवाई करते हुए भुगतान कराना सुनिश्चित कराने एवं जितने प्रतिवेदन आये उसका तुरंत सत्यापन करा मुआवजा राशि देने निर्देश दिया.

12.. राजस्व न्यायालय से संबंधित सभी मामलों में जिला के अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि ई-कोर्ट में कॉज लिस्ट तैयार करके डाटा एंट्री कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जितने भी जिला के अधिकारी के कोर्ट चलते हैं, वह पूर्ण रूप से चलें यह भी सुनिश्चित करें.

ये भी रहे मौजूद

जिसमें अपर माहर्त्ता रांची, राजेश कुमार बरवार और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक कुमार दुबे और रांची जिला के सभी अंचल अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates