झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा में जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को बायीं बाह में गोली लगी है. गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पश्चिमी सिंहभूम में जवानों के साथ मुठभेड़ और डिप्टी कमांडेंट के घायल होने की पुष्टि एसपी ने कर दी है.
घायल जवान ने विक्ट्री साइन दिखाई
बता दें कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को एयरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव लाया गया, हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद घायल जवान खुद अपने से चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को विक्ट्री साइन भी दिखाया.
पेट्रोलिंग के दौरान नक्सलियों ने किया हमला
बुधवार की सुबह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचाल तुबरू गांव में कोबरा बटालियन के जवान रूटीन पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. इस हमले में डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी, जिसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. वहीं, घायल जवान की खतरे से बाहर है.