बिहार में हुआ डेंगू विस्फोट, मरीजों की संख्या पहुंची 58

|

Share:


बिहार में डेंगू का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में डेंगू की मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है. राजधानी पटना में मराजों की संख्या 58 पहुंच चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने डेंगू के रोकथाम के लिए सिविल सर्जन और सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी तरह के निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखा जाये. नगर निकायों को विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग की जाये. आशा/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू प्रवण क्षेत्र में सघन अभियान चला जाये. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डेंगू की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था है. सभी स्कूलों व कॉलेजों में हेल्थ एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित किया जाये.नालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी लार्वा रसायन (टेमीफॉस) का नियमित छिड़काव किया जाये. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के पास में पर्याप्त मात्रा में केमिकल व फॉगिंग संसाधन उपलब्ध है. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त फॉगिंग मशीनों की खरीद होगी.

अगर आपको भी डेंगू से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या सहायता की जरुरत हो तो आप फोन संख्या 0612-2951964 या वाट्सएप नंबर 7739851777 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Tags:

Latest Updates