फिर नोटबंदी ! RBI 2000 के नोट लेगा वापस, 30 सितंबर तक कर सकेंगे जमा

,

|

Share:


2000 Indian Currency : देश के बाजारों  में  2000 रुपए की करेंसी के नोट को भारत सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है. इसकी घोषणा आरबीआई (RBI) ने कर दी है. आरबीआई ने कहा कि 2000 के नोट क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है.

बता दें कि 2000 रुपए के नोट भले ही सर्कुलेशन में नहीं रहेगा लेकिन 2000 रुपए के ये नोट कानूनन वैध बने रहेंगे. आम जनता 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदल सकते हैं.

साल 2016 में जारी हुए थे 2000 रुपए के नोट

बता दें कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देश में ऐलान किया था कि 500 और 1000 रुपए के सभी नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. इस ऐलान के बाद ही आरबीआई ने नए 500 और 2000 रुपए के नोट जारी किए थे. इसके अलावा आरबीआई साल 2019 के बाद से 2000 रुपए के नोटों की छपाई भी नहीं कर रही थी.

वहीं, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार ने यह फैसला 2000 के जाली नोट ज्यादा होने जाने के कारण लिया है.

Tags:

Latest Updates