महिला पहलवान के साथ बृजभूषण के घर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट

|

Share:


यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, दिल्ली पुलिस एक महिला पहलवान को लेकर उनके आवास पर पहुंची है. जहां क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जाएगा.

कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने दी बृजभूषण के खिलाफ गवाही

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जगबीर सिंह ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने महिला पहलवान को बृजभूषण से खुद को छुड़ाते देखा था. जिसके बाद महिला पहलवान ने बृजभूषण को धक्का मारा और कुछ कहते हुए खुद को बृजभूषण से दूर किया था.

इस बात का जिक्र उन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने अपने गवाही में भी की है. उन्होंने एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बृजभूषण महिला पहलवानों के बगल में खड़े थे. इससे महिला पहलवान असहज महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा, मैंने देखा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया था. उन्होंने इसी मामले को लेकर और जानकारी देते हुए बताया कि महिला पहलवान बृजभूषण के बगल में खड़ी थीं, लेकिन इसके बाद सामने आ गई. मैंने देखा कि यह वह महिला पहलवान कैसी प्रतिक्रिया दे रही थी और वह असहज थी.

बृजभूषण पर गंभीर आरोप लगाते हुए जसबीर सिंह ने कहा कि मैं फुकेत में भी था, मैं लखनऊ में भी था और मैंने देखा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया. आपको बता दें कि जसबीर 2007 से कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं.

अंतिम चरण पर यौन उत्पीड़न का जांच

दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज किए थे. इस केस की जांच अब अंतिम चरण पर है. जानकारी के लिए, दिल्ली पुलिस की SIT अगले सप्ताह तक जांच की रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सकती है. इस जांच में अब तक कुल 208 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. जिसमें शिकायतकर्ताओं, गवाह, बृजभूषण सिंह के करीबी और परिवार के सदस्य शामिल हैं.

शिकायतकर्ताओं ने जो अपने शिकायत में बताया था उसके हर एंगल को परखा जा रहा है. जो घटना एफआईआर में दर्ज है इसको लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. यह मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर जांच की जा रही है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड का भी विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही जांच के दौरान इकट्ठा किए गए वीडियो और फोटो की पूरी तरह से जांच की जा रही है.

Tags:

Latest Updates