दिल्ली पुलिस ने पहलवान साक्षी, विनेश और पूनिया को हिरासत में लिया, धरना स्थल से टेंट भी हटाया

|

Share:


भारतीय पहलवानों का पिछले 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. सभी पहलवान दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे हैं. ऐसे में पहलवानों ने पहले से ही जंतर-मंतर से नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया था. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बैरेकेडिंग कर रखी थी.

11:30 बजे शुरू हुआ पहलवानों का मार्च

पहलवान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11:30 बजे नए संसद भवन के लिए निकले. इस दौरान  पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को पहलावानों ने तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने पहलवान साक्षी, विनेश और पूनिया को हिरासत में लिया. वहीं, जंतर-मंतर में धरना दे रहे पहलवानों के टेंट को भी पुलिस ने हटा दिया है.

Tags:

Latest Updates