अलविदा टाइगर: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, दो दिनों का राजकीय शोक घोषित

|

Share:


झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया. उन्होंने आज यानी 06 अप्रैल की सुबह चेन्नई में अंतिम सांस ली. चेन्नई के MGM अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, उसी दौरान उनकी मौत हुई है. बता दें कि जगरनाथ महतो की झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया था.

दो दिनों का राजकीय शोक घोषित

वहीं, जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड सरकार की ओर से दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. सरकार के सचिव ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी. वहीं, झारखंड के सभी सरकारी कार्यालय आज यानी 06 अप्रैल को बंद रहेंगे.

सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा “अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।“

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा “अलविदा जगरनाथ दा! आज हम सभी ने अपना अभिभावक,झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति”.

Tags:

Latest Updates