पुलवामा आतंकी हमले में शहीद गिरिडीह के अजय का आज आएगा पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

,

|

Share:


पुलवामा में शनिवार (12 अगस्त) को तड़के दो बजे आतंकी हमला हुआ. इस हमले में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान, गिरिडीह निवासी अजय कुमार राय शहीद हो गए हैं. बता दें कि आतंकियों द्वारा लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसे में आज यानी 13 अगस्त को शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार वहीं उनका अंतिम संस्कार भी होगा. शहीद जवान का पूरा परिवार गिरिडीह के पटेल नगर में भाड़े के मकान में रहता है. जवान के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पत्नी को फोन के जरिए दी गई शहीद होने की  जानकारी

बता दें कि पुलवामा कंट्रोल रुम से शहीद जवान अजय की पत्नी को अहले सुबह तीन बजे से ही फोन किया जा रहा था. लेकिन पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी. जिसके बाद शहीद की पत्नी ने करीब 3.45 में फोन उठाया तो उन्हें सूचना  दी गई कि आपका पति अजय पुलवामा में  हुए आतंकी हमले में शंहीद हो गए हैं. जिसके बाद आगे की सारी जानकारी उन्हें के द्वारा दी गई.

2017 में CRPF में हुई थी बहाली

बता दें कि शहीद जवान अजय कुमार राय की बहाली, साल 2017 में हुई थी. अजय की पहली पोस्टिंग सिलीगुड़ी में हुई थी.  जिसके बाद अलग-अलग स्थानों पर उसकी प्रतिनियुक्ति हुई. शहीद जवान के पिता  राजू राय ने बताया कि अजय की ड्यूटी हाल में अमरनाथ में लगाई गई थी. वहीं, अजय ने साल 2018 में स्वाति नामक लड़की से शादी भी कर ली थी. जिसके  बाद सभी परिवार हंसी खुशी रह रहें थे.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

पुलवामा हमले में शहीद हुए गिरिडीह के जवान और उनके परिवार के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख प्रकिट किया है. उन्होंने ट्वीट कर क्या लिखा पढ़िए.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी दी श्रद्धांजलि

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी शहीद जवान के शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा “जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड के वीर सपूत व सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के शहीद होने की अत्यंत दुखद सूचना मिली. उनकी शहादत को नमन। ईश्वर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

 

Tags:

Latest Updates