बोकारो : पांच दिन से लापता नाबालिग का मिला शव, हत्या के शक में एक व्यक्ति को लोगों ने किया अध्मरा

|

Share:


बोकारो जिला के बालीडीह क्षेत्र से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक नाबालिग युवक (अनेश्वर उरांव) पिछले पांच दिनों से लापता था, जिसका शव पुलिस ने बरामद किया है. नाबालिग के शव मिलने की सूचना मिलते ही गुस्साए लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अध्मरा कर दिया.

वहीं, घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत गांव पहुंची और व्यक्ति को भीड़ से निकाला. जिसके बाद अध्मरे व्यक्ति को पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या के आरोप में व्यक्ति की हुई पिटाई

दरअसल, जिस व्यक्ति को गुस्साए लोगों ने पीटा, उसपर ही ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों के अनुसार श्रवण कुमार नामक व्यक्ति जिसे स्थानीय लोगों ने पीटा है. वहीं, नाबालिग के घर आकर उसे अपने  साथ ले गया था, जिसके बाद से ही नाबालिग युवक लापता था और अब उसका शव पुलिस को इंडस्ट्रियल एरिया के वसुधा इंडस्ट्रीज के पीछे तालाब के पास से मिला है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि व्यक्ति पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच में जुट चुकी है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

हालात काबू में कर लिए गए हैं : SP

वहीं, इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए बोकारो एसपी अलोक प्रियदर्शी ने कहा कि ग्रामीणों को शांत कर दिया गया है. वहीं, घायल व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्द इसका खुलासा हो जाएगा.

Tags:

Latest Updates