बोकारो : जैनामोड़ स्थित खांजो नदी से लापता तीनों युवक का मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

|

Share:


बोकारो जिले के जैनामोड़ स्थित जैना बस्ती के समीप खांजो नदी में डूबने से तीन युवक की मौत हो गई है. तीनों के शव रविवार की सुबह बरामद कर लिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार दो युवकों का शव सुबह लगभग 8.30 बजे बरामद हुआ. वहीं, तीसरे युवक का शव 11:30 बजे के करीब घटनास्थल के पास ही बरामद हुआ है.

स्थानीय गोताखोरों ढूंढ निकाला शव

दरअसल, शनिवार से ही स्थानीय प्रशासन युवकों को खोंजने में लगी हुई थी. लेकिन रात की वजह से अंधेरा होने के कारण शव को नहीं ढूंढा जा सका. जिसके बाद रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोर संजय सोरेन और सोनाराम सोरेन ने तीनों शवों को ढूंढ निकाला. जिसके बाद प्रशासन की ओर से दोनों स्थानीय गोताखोर संजय सोरेन और सोनाराम सोरेन को नगद पुरस्कार दिया गया.

मौत की खबर मिलते ही कॉलोनी में पसरा मातम

बता दें कि तीनों युवक जिसकी मौत नदी डूबने की वजह से हुई है, वो सभी रिश्तेदार थे और रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे. वहीं, तीनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही जैनामोड़ स्थित शिक्षक कॉलोनी में मातम का माहौल है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार, 9 सितंबर को बांधडीह शिक्षक कॉलोनी से तीन युवक बलेनो कार लेकर खांजो नदी नहाने गए.  युवक शनिवार को करीब 1:30 बजे घर से निकले थे. वहीं, जब परिजनों ने शाम को युवकों को कॉल किया तो बात नहीं हो सकी. फिर ज्यादा देर होने के बाद परिजनों ने तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान उन्होंने खांजो नदी के पास बलेनो कार पाई. कार में युवकों के सामान मिले. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. और तलाशी शुरू की गई लेकिन रात होने की वजह से कुछ मिला नहीं. जिसके बाद आज तीनों युवकों के शव बरामज हुए हैं.

मृतक तीनों युवकों के नाम

  1. निलेश कुमार, धनबाद के भूली बस्ती की रहने वाला था. उसकी उम्र 30 साल के करीब थी.
  2. मनीष कुमार, 23 साल
  3. आकाश प्रीतम, 21 साल

Tags:

Latest Updates