Ranchi: जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 16 मार्च 2023 को खलारी प्रखंड स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी का निरीक्षण किया. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर निरीक्षण किया गया. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली के आदेश पर एक कमिटी बनाई गई थी, जिसमें पिछले निरीक्षण के दौरान पर्यावरण प्रदूषण को लेकर कई निर्देश दिए गए थे. गुरुवार को कमिटी के दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर निरीक्षण किया गया.
पास में बहने वाली नदी प्रदूषित ना हो
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान खलारी प्रखंड के मोनेट डेनियल कोल वाशरी द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को लेकर और सुधार करने का निर्देश कंपनी के जेनरल मैनेजर और संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को प्रदूषण से समस्या ना हो, पास में बहने वाली नदी प्रदूषित ना हो, इसकी व्यवस्था करें और बड़े पैमाने पर वृक्षरोपण किया जाए. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एनजीटी के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
मौके पर ये रहे मौजूद
इस दौरान राजीव रंजन, अपर निदेशक, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, (क्षेत्रीय कार्यालय) वैज्ञानिक तौफीक आलम, गोपाल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Leave a Reply