दिल्ली को पंत की खलेगी कमी या वार्नर करेंगे “वार” लखनऊ से आज पहला मुकाबला

|

Share:


आईपीएल का आगाज हो चुका है. सीजन के दुसरे दिन यानी 01 अप्रैल की शाम 7.30 बजे, दिल्ली कैपिटल्स के साथ लखनऊ का मुकाबला है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि चोट के कारण ऋषभ पंत आईपीएल के इस साजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली की कमान पंत की जगह डेविड वार्नर को सौंप दी गई है.

ऋषभ पंत की खलेगी कमी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद दिल्ली की कमान डेविड वार्नर को सौंप दी गई है. ऋषभ पंत टीम के लिए कप्तानी, विकेटकीपिंग के अलावा हरफनमौला बल्लेबाजी की भूमिका भी बखूबी निभाते थे. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टीम उनकी गैरमौजूदगी में कैसा परफॉर्म करती है.

पृथ्वी शॉ से टीम को काफी उम्मीदें

दिल्ली कैपिटल्स को इस बार भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से काफी उम्मीदें हैं. शॉ छोटे कद के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्हें भारतीय टीम का छोटा वीरू भी कहा जाता है. ऐसे में दिल्ली के लिए डेविड के साथ पृथ्वी ओपनिंग करने आएंगे. दोनों से टीम को काफी उम्मीदें हैं.

दोनों की टीमें इस प्रकार:-

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन -उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (w), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिले रोसौव, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates