कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

|

Share:


चुनाव आयोग की ओर से आज यानी 29 मार्च को एक पीसी की. पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया . आयोग ने अनुसार 224 सीटों वाली विधानसभा में चुनाव एक चरण में होगा. चुनाव 10 मई, 2023 को होगी. वहीं, नतीजें चुनाव के महज तीन दिन बाद यानी 13 मई को आ जाएगी.

बता दें कि 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले ही चुनाव करा लिया जाएगा. पिछली बार कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव मई 2018 में हुए थे. 2018 में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. पार्टी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 सीट अपने नाम किए थे और JDS को 37 सीटों पर जीत मिली थी.

पांच साल में पार्टी ने बदले तीन सीएम
कर्नाटक में पिछले पांच तक भाजपा ने सरकार चलाया लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि सियासी तौर पर राज्य में काफी उतार-चढ़ाव देखा. पार्टी ने सबसे पहले कुमार स्वामी को सीएम बनाया. उन्होंने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली. और ठीक एक साल बाद यानी 23 जुलाई 2019 तक वो सीएम रहें. इसके बाद पार्टी ने येदियुरप्पा को जिम्मेवारी सौंपी. 26 जुलाई 2019 से लेकर 28 जुलाई 2021 तक वो सीएम रहे. वहीं, येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने. वे अभी भी राज्य के सीएम हैं. हालांकि, इस बार पार्टी किसके चेहरे पर चुनाव लड़ती है ये देखने वाली बात होगी.

Tags:

Latest Updates